रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद ग्रेटर द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन।
Citymirrors.in-रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद ग्रेटर द्वारा अपने मानव सेवा के कार्यों को चरितार्थ करते हुए जवाहर कॉलोनी फ़रीदाबाद में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय शिव मंदिर एवं सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, दांत, आंख, कान के साथ साथ महिलाओं तेजी से फैल रही कैंसर की भी जांच की गयी। लगभग 300 स्थानीय निवासियों ने अपनी स्वस्थ जांच करायी और इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद ग्रेटर का आभार जताया। क्लब की प्रथम महिला मीनू गुप्ता ने बताया कि लगभग 30 महिलाओं की कैंसर जांच भी की गई जिनकी रिपोर्ट शीघ्र ही संबंधित व्यक्ति को सौंप दी जाएगी। प्रधान संजय गुप्ता द्वारा लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता देखते हुए सभी को आश्वस्त किया कि ऐसा ही शिविर वे शीघ्र ही पुनः आयोजित करेंगे।स्वास्थ जांच शिविर में क्लब के सचिव सी ए संजय चांडक पूर्व प्रधान संजय गेरा वरिष्ठ सदस्य दिलीप वर्मा, अजयनाथ के साथ साथ क्लब की पूर्व प्रथम महिला सुजाता गेर भी उपस्थित थीं।