CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस फरीदाबाद द्वारा नवनियुक्त टीम का शपथग्रहण समारोह का आयोजन सीकरी स्थित गोल्डन ग्लैक्सी में आयोजित किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त टीम में प्रधान रोटेरियन सतीश गुप्ता, महासचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि गर्ग को प्रधान गौतम चौधरी, महासचिव रमेश झावर ने कॉलर पहनाकर स्वागत किया एवं जिम्मेवारी सौपी। इस अवसर पर डीजी श्री विनय भाटिया, डीजीई सुरेश भसीन, आईपीडीजी रवि चौधरी, पीडीजी सुधीर मंगला, पीडीजी डा. सुब्रा, अस्सिटेंट गर्वनर योगेश सचदेवा ने नवनियुक्त टीम को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान सतीश गुप्ता ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहाकि सबसे पहले तो समस्त रोटेरियन साथियो का आभार जताते है आप सभी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए क्लब को और मजबूत बनाने का प्रयास अपनी पूरी टीम के साथ करूंगा। उन्होंने कहा कि क्लब समय समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, सहित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की मदद आदि कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करता रहेगा और समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज, पवन गुप्ता, भव्य तायल, पंकज गर्ग, संदीप मित्तल, अनुभव महेश्वरी, ओ पी कम्बोज, विजय गुप्ता, मुकेश वर्मा,योगेश अग्रवाल, हरीश मित्तल, मीनाक्षी गुप्ता, पुष्पा झावर,मंजू बजाज, पुनीता भाटिया, सुमीता मित्तल, हंसराज आहूजा, सहित उद्योगपति जे.पी.मल्होत्रा, पप्पूजीत सिंह सरना, आनंद मोहन भाटिया, सी बी रावल, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुभाष कुमार, महासचिव शशिकांत मुदडा, दीपक कुमार, धनेश, सुनील गर्ग उपस्थित रहे। इस मौके पर क्लब द्वारा 51000 की राशि ब्लड बैंक को भेंट की गयी साथ ही क्लब के सदस्यों द्वारा एकत्रित लगभग 31000 हजार रूपये की राशि को मानव विद्या निकेतन स्कूल के बच्चो के लिए डै्रस, कॉपी किताबो आदि के लिए भेंट की गयी।