रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान रो0 संदीप सिंघल को रोटरी के आगामी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मार्क मेलोनी ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Citymirrors.in-आगामी रोटरी वर्ष 2019-20 के लिए चयनित असिस्टेन्ट गवर्नरों के प्रशिक्षण सेमिनार में फ़रीदाबाद के चार रोटेरियनों को भी रोटरी के आगामी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मार्क मेलोनी के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव मिला। रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान रो0 संदीप सिंघल रोटरी सेंट्रल से रो0 प्रेम अमर रोटरी क्लब ग्रेस से रो0 गौतम चौधरी तथा रोटरी क्लब आस्था से रो0 आशीष गुप्ता ने इस प्रशिक्षण सेमिनार में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सामाजिक सेवा कार्यों का सौ वर्षों से भी अधिक का गौरवशैली इतिहास रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष ये प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। किंतु पहली बार ये आयोजन रोटरी के पांच डिस्ट्रिक्ट के सभी असिस्टेन्ट गवर्नरों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। जिसमे ना केवल भारत बल्कि पड़ोसी देश नेपाल व भूटान के रोटेरियन भी शामिल हुए। छत्तीशगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के रोटेरियनो ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा आने वाले रोटरी वर्ष में उनसे सम्बद्ध प्रधानों द्वारा रोटरी कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सफलता के गुर हासिल किए। सभी सम्मिलित रोटेरियन ऐसे संयुक्त आयोजन से अत्यंत उत्साहित थे तथा रो0 संदीप सिंघल द्वारा सेमिनार में चर्चा के दौरान रोटरी वर्ष 2020-21 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु चयनित पदमश्री रो0 सुशील गुप्ता जी से आग्रह किया कि वर्ष 2020-21 के लिए वे ऐसे संयुक्त आयोजनों को अनिवार्य कर दें ताकि सभी को इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 एवं 3012 द्वारा की गयी थी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर इलेक्ट सुरेश भसीन एवं डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर इलेक्ट दीपक गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम की बेहतरीन मेज़बानी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट 3011 व 3012 के वर्तमान गवर्नर विनय भाटिया एवं सुभाष जैन के साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, भरत पंडया, पूर्व गवर्नर विनोद बंसल, रवि चौधरी, रंजन ढींगरा आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।