रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार ने मनाई धूम-धाम से होली।
Citymirrors.in-रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा एनआईटी स्थित अर्पण गार्डन में होली का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक गर्वनर विनय भाटिया व डीजी नोमिनी अरूण मित्तल इसके अलावा क्लब के प्रधान रोटेरियन धर्म बरेजा व र्फस्ट लेडी कोमल बरेजा,चार्टड प्रैसीडेंट कवि दिनेश रघुवंशी,पूर्व प्रधान संदीप सिंघल उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को चन्दन का तिलक और हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर डिस्ट्रीक गर्वनर विनय भाटिया ने कहा कि होली का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ-साथ एकता का संदेश भी देता है। प्रधान धर्म बरेजा ने कहा कि हमें इस त्यौहार पर आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। उन्होनें बच्चों को होली पर रखने वाली सावधानियों से अवगत कराया। चार्टड प्रैसीडेंट दिनेश रघुवंशी ने कहा कि हमे इस दिन चन्दन का तिलक या हर्बल गुलाल से होली खेलनी चाहिए क्योकि केमिकल रंगों से आंख,बाल व त्वचा को भारी नुक्सान हो सकता है। इस मौके पर अरिहन्त जैन,देवेश गुप्ता,गोपाल कुकरेजा,अजय अदलक्खा,संदीप गोलय,रजत गुप्ता,मुकेश गोयल,नरेश गुप्ता,प्रवीण गुप्ता,अतुल गर्ग,अतुल गुप्ता,प्रदीप सिंंघल,राजेश अग्रवाल,अजय गोयल,विजय जिन्दल,राजेश मेहन्दीरत्ता,मोहित आनन्द भाटिया,अमित जुनेजा,कपिल कपूर,इन्दु रघुवंशी,पूजा जैन, नीतू गुप्ता,सुनीता विज,मीनू बजाज,शीतल गुप्ता,कविता सिंघल,नीलम सिंघल,सुषमा गुप्ता,मधु अग्रवाल,देवेन्द्र अग्रवाल,रश्मी मंगला व पवन अग्रवाल मौजूद थे !