रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप ने स्कूल के 150 बच्चों को दिखाई फ़िल्म सुपर 30
Citymirrors.in-रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप की महिला सदस्यों द्वारा रोशनी स्कूल के लगभग 150 बच्चों को हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म सुपर 30 दिखायी गयी। तुलिप की प्रधान रो0 प्रियंका मदान ने बताया कि सुपर 30 फ़िल्म दिखाने के पीछे उनकी सोच बच्चों को काम साधनों के साथ संघर्ष करके पढ़ाई के प्रति लगन रखने की प्रेरणा देना था। सभी बच्चों ने फ़िल्म सुपर 30 देखकर इसे एक उत्साहित करने वाली फिल्म बताया और रोशनी स्कूल जो कि निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए है इसलिए ये फ़िल्म कहीं ना कहीं उनके जीवन को भी छूती है। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर भरोसा दिलाया कि वे सभी पूरी मेहनत से पढ़ाई करेंगे और विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानेंगे। क्लब सचिव मीनू गुप्ता कोषाध्यक्ष सुजाता गेरा के साथ साथ मनीष भल्ला सोनिया लूथरा मीनू वर्मा व भावना द्वारा भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया।