रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप की महिला सदस्यों ने कड़ी धूप में पर्यावरण को बचाने के लिये मुहिम चलाया।
Citymirrors.news-रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने की मुहिम के अंतर्गत फ़रीदाबाद के विभिन्न बाजारों में फल व सब्जी विक्रेताओं को जूट व कपड़े से बने थैले बांटे गए। गुरुवार को क्लब की ओर से सेक्टर 14 और15 की हुड्डा मार्केट में क्लब की सदस्यों ने कड़ी धूप के बीच लोगों को जागरूक किया। वही प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम चलाते हुए जूट के थैले बाटे। क्लब की प्रधान प्रियंका मदान ने कहा कि वह लोग थैले बांटने का सिलसिला जारी रखेंगे ताकि सभी लोग जागरूक हों और पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद कर दें। बाजार में खरीददारी करने आये लोगों ने रोटरी तुलिप की महिला सदस्यों के इस कदम की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि वे प्लास्टिक थैले उपयोग में नही लाएंगे। इस मौके पर क्लब की सदस्यों ने करीब 500 जूट के थैले लोगों के बीच बांटे इस मौके पर प्रियंका मदान, मीनू गुप्ता, पूजा भाटिया ,सुजाता गेरा सहित कई महिला सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।