रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार को डिस्ट्रिक्ट की सर्वोच्च श्रेणी “Elite Club” पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के वर्ष 2016-17 के समापन समारोह में माननीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाॅ सुब्रमनियन द्वारा फरीदाबाद के क्लब रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार को डिस्ट्रिक्ट की सर्वोच्च श्रेणी “Elite Club” पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही पुरुस्कारों की फेहरिस्त में रक्तदान में सम्पूर्ण डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक यूनिट एकत्रिकरण हेतु विशेष सम्मान तथा ट्रॉफी, रोटरी के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “Wash in Schools” के बेहतरीन कार्य के लिए विशेष सम्मान, क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन कविता सिंघल को गवर्नर द्वारा विशेष सम्मान, क्लब प्रेजिडेंट को मेजर डोनर बनने पर सम्मान, क्लब के ही वरिष्ठ सदस्य कुंवर बैजू द्वारा मेजर डोनर लेवल-3 प्राप्त करने पर गवर्नर द्वारा विशेष सम्मान के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा 23 प्रशंसा प्रमाण पत्र भी सम्मिलित हैं।