रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा क्लब की पिकनिक पार्टी का आयोजन।

Citymirrors.in-रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा क्लब की पिकनिक पार्टी का आयोजन सेक्टर-85 स्थित पारस स्पेसियस में किया गया। इस मौके पर खेलों मस्ती,क्विज,गेम्स,गाने,डांस,सवा
सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है और समय समय पर रक्तदान,पौधारोण,निशुल्क चिकित्सा शिविर,स्वच्छता अभियान और पोलीथीन और प्लास्टिक के लेकर अभियान चलाता रहता है। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार क्लब के परिवारों में आपसी भाईचारा और मेलमिलाप बढ़े इसी कड़ी में पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया है। इस मौके पर संदीप सिंघल,रोहित बजाज,प्रवीन गुप्ता,मनोज गुलाटी,चन्दर नारंग,देवेश गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,लव विज,मुकेश गोयल,अजय गोयल,रजत मंगला,राकेश डारोलया,सुनील जिन्दल व अरूण गोपाल गुप्ता
मौजूद थे।