रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस ने की अनोखी पहल, रविवार की सुबह रोटरी सघन वन अभियान चलाकर कृत्रिम घोंसले लगाने और बांटने का बीड़ा उठाया।
Citymirrors.in-फरीदाबाद के वातावरण को स्वच्छ बनाने और प्रदूषण रहित बनाने के लिये और पौधे लगाने होंगे। इस मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस ने रोटरी सघन वन अभियान चलाने का फैसला लिया है। शहर के उद्योग मंत्री विपुल गोयल इस बार मानसून मैं 2 लाख पौधे लगाने की मुहिम को लेकर शहर के लोगो को जागरूक कर रहे है।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस ने माननीय पर्यावरण व उद्योग मंत्री विपुल गोयल(हरियाणा सरकार) के आह्वान पर सैक्टर 9 के दो पार्कों को सघन वन बनाने का निर्णय लिया है। तथा कृत्रिम घोंसले लगाने तथा बांटने का फैसला लिया है। इस मुहिम में शहर के कई प्रभुत्व लोग भी जुड़ रहे हैं। इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी देते हुए । रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 जोन13 के असिस्टेंट गवर्नर रो.गौतम चौधरी और कार्यकारणी रोटेरियन अरुण बजाज ने बताया कि हमारे पर्यावरण और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पौधे लगाने की मुहिम को एक बार फिर बड़े स्तर पर चालू किया है। इस मुहिम में पूरे शहर को एक साथ खड़े हो जाना चाहियें और इसके तहत ही दिनांक 21जुलाई रविवार को श्री विपुल गोयल के कर कलमों के द्वारा इसकी शुरुआत -मदर डेयरी के साथ वाला पार्क/चर्च के साथ वाला सैक्टर 9 पार्क में हो रही है। जिसमे काफी संख्या में लोग मौके पर पहुचेंगे। जिसमे लोगो को कृतम घोंसले लगाने और बाटे जाएंगे। इस मौके पर रो.सुनिल गर्ग अध्यक्ष ,रो. के के अग्रवाल , महासचिव, भव्य तायल कोषाध्यक्ष और रो.अरुण बजाज का. संयोजक एवम रोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस की समस्त टीम मौजूद रहेंगी।