रोटरी क्लब संस्कार ने किया दीवाली मेले का आयोजन ।
Citymirrors-news-रोटरी क्लब संस्कार के समस्त सदस्यों द्वारा दिवाली का रंगारंग कार्यक्रम सेंट्रल पार्क,फरीदाबाद में मनाया गया ! इस अवसर पर क्लब द्वारा कैटवॉक व डांडिया का शानदार आयोजन किया गया! रोटरी संस्कार के प्रधान धर्म बरेजा व फर्स्ट लेडी आफ क्लब कोमल बरेजा द्वारा सभी सदस्यों वह महिला सदस्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वही गुलाब का फूल देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरआत सरस्वती वंदना से हुई।
गौरतलब है कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार की स्थापना वर्ष 2008 ने विश्व प्रसिद्ध कवि श्री दिनेश रघुवंशी द्वारा की गई थी व वे क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट है ! आयोजन में क्लब के द्वारा सभी सदस्यों,उनकी पत्नियों व बच्चों ने कैटवॉक व डांडिया कार्यक्रम मे भाग लिया ! सभी सदस्यों, महिलाओं व बच्चों ने फेमस डांडिया ट्रूप के साथ डांस किया दीवाली मेले में कपल और बच्चों के लिये कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोटरी संस्कार के प्रधान धर्म बरेजा ने
कहा कि दीवाली के शुभ मोके पर आएं सभी रोटेरियन परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई। दीवाली का पूर्व आप के घर में सुख शांति बनाए रखे ऐसी वह मनोकामना करते है। प्रधान धर्म बरेजा ने कहा कि दीवाली विभिन्न रंगों से बना एक बहुत बड़ा फेस्टिवल है।