पाली क्रेशर जोन के मालिक प्रधान धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आरटीओ इंस्पैक्टर राजेन्द्र सिंह से मिले
CITYMIRRORS-NEWS-पाली क्रेशर जोन के मालिक प्रधान धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आरटीओ इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह से मिले और उनको मुख्यमंत्री के नाम अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। क्रेशर जोन मालिकों ने ज्ञापन के माध्यम से आरटीओ इंसपैक्टर को अवगत कराया कि कहां-कहां नाके लगाने चाहिए, जिससे राजस्थान तथा प्रदेश के अन्य जिलों से आ रहे ओवरलोडिंग ट्रकों पर काबू पाया जा सके। इससे पाली क्रेशर जोन मालिकोंं एवं ट्रक मालिकों को होने वाले भारी नुकसान से राहत मिलेगी। क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि इससे पूर्व पाली क्रेशर जोन का एक प्रतिनिधिमंडल क्रेशर जोन सहित ओवरलोडिंग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले और उनको अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के आरटीओ जितेन्द्र दहिया एवं मंडलायुक्त जी अनुपमा को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए राजस्थान एवं अन्य जिलों से आने वाले ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने को कहा। उनके दिशा-निर्देश के बाद आज पाली क्रेशर जोन के सदस्य महासचिव हरीश मित्तल, रघुबर प्रधान, प्रकाश पंडित जी, सुभाष गोयल, सुभाष जैन, दीपक आहूजा, अवध खेमका, अनुज गुप्ता, टीटू, बबली, सोनी, विजय, नितिन छावड़ा, अशोक, झम्मन धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आरटीओ इंसपैक्टर से मिला और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए तुरंत प्रभाव से उनका निदान कराने का आह्वान किया, ताकि पाली क्रेशर जोन सुचारू रूप से चल सके और क्रेशर जोन मालिक एवं ट्रक मालिकों को हो रहे आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।