सेक्टर-46 आरडब्लूए के प्रधान राज सिंह बैंसला ने सीनियर सिटिजन्स को किया सम्मानित।
Citymirrors.in-सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-46 के सभागार में सीनियर सिटीजन्स कल्चरल एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सपन्न हुई। इस आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज सिंह बैंसला प्रधान आरडब्लूए सेक्टर-46 ने कहा कि जिस घर मेें बुजुर्ग लोग न हो उस घर में शांति नही रहती । बुजुर्ग भगवान का रूप होते है। इसलिए घर के बड़े बुजुर्गों को मान सम्मान दे। उन्हें भी अपने सुख का भागीदार बनाये। अपने माँ बाप की सेवा करे। स्वर्ग इनके ही छाया में है। सेवा करे और इनका आशीर्वाद ले यही सबसे बड़ी पूजा है। कार्यक्रम में आरके पंत, प्रधान सीनियर सिटीजन कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि राज सिंह प्रधान आरडब्लूए 46 को फूलों का हार पहनाकर की। वार्षिक साधारण सभा में लगभग 90 वरिष्ठ नागरिक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टी आर गुगलानी महासचिव सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने किया। इस आम सभा में संस्था के वो सदस्य जिन्होनें अपने जीवन के 75 और 80 बसन्त पूर्ण कर लिए है उन सदस्यों को राजसिंह बैंसला द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। जिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया उनमें वी.एन टंडन, सतीश चंद्र, श्री सिंघल जी, नानक चंद शर्मा, वीके दुबे, श्री भाटिया, श्री एसएस महर, श्री आर डी गुप्ता शामिल थेे। इस मौके पर राजसिंह बैंसला ने कहा कि युवा पीढ़ी को कभी भी बुर्जर्गो का तिरस्कार नही करना चाहिए,क्योकि इनकी सेवा ईश्वर की पूजा के समान है। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ।