रावल इंटरनेशनल स्कूल के विदाई समारोह में सचिन शर्मा ने मचाई धूम
CITYMIRRORS-NEWS-नंगला स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में आज बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में जी. टी. वी. पर प्रसारित होने वाले रीयलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 6 के फर्स्ट रनर अप, स्कूल के पूर्व छात्र सचिन शर्मा ने आकर चार चाँद लगा दिये | सचिन शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साँझा किये तथा कहा कि मेरी इस उपलब्धि में रावल इंटरनेशनल स्कूल व चेयरमैन सी. बी. रावल, प्रो. चेयरमैन अनिल रावल का महत्वपूर्ण योगदान है | मेरा आत्म विश्वास इसी स्कूल की देन है | इस अवसर पर कक्षा ग्यारवीं के छात्र छात्राओं ने अनेक ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | हरियाणा राज्य की u – 16 क्रिकेट टीम के सदस्य विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने वाले स्कूल के छात्र नमन के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन करने वाले अनेक विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया | स्कूल के हैड बॉय राहुल शर्मा तथा हैड गर्ल फिज़ा ने अपने स्कूल के सभी टीचर्स के बारे में बताया कि यहाँ सभी टीचर्स बच्चों के साथ में बहुत लगन के साथ कड़ी मेहनत करते है | हमें इस स्कूल की अच्छी बातें हमेशा जीवन में मार्ग दर्शन करेंगी | स्कूल के कॉमर्स संकाय छात्र सौरभ चंद्रा को मिस्टर आर. आई. एस तथा साइंस की छात्रा निशा को मिस आर. आई. एस के ख़िताब से नवाजा गया | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल ने कहा कि अपने बच्चों को सफल होते हुये देखकर बहुत ख़ुशी होती है | प्रत्येक संस्था उसके विद्यार्थियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं से ही जानी जाती है | सी. बी. रावल ने कहा कि सचिन शर्मा एवं नमन जैसे बच्चे हमारी संस्था से पढ़े है हमें इस बात का गर्व है |प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के प्राचार्य डा. सी. वी. सिंह सहित सभी टीचर्स का धन्यवाद किया तथा बारहवीं के सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी |