फरीदाबाद के दिव्यांग गणेश के जज्बे को सलाम।विजय प्रताप सिंह
CITYMIRRORS-NEWS-जब दिल में जज्बा हो और मंजिल पर पहुँचने के चाहत हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है यानी ( जहाँ चाह वहाँ राह) ऐसा की कुछ कर दिखाने जा रहे है फरीदाबाद के रहने वाले एक दिव्यांग ने जो एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद अपनी साइकिल से सवारी कर फरीदाबाद से चलकर कई राज्यों से गुजरते हए जैसे मथुरा ,आगरा, ग्वालियर ,अजमेर ,जयपुर ,इंदौर ,भोपाल ,इटारसी,नागपुर ,वड़ोदरा ,अमरावती,अकोला,नासिक और थाने होकर मुम्बई पहुँचेगा। इस अवसर पर उसका हौंसला बढ़ाने पहुंचे कांग्रेस के युवा नेता विजय प्रताप सिंह ने उनके जज्बे को सलाम किया। और हार्दिक बधाई दी। वहीं इस अवसर पर समाजसेवी सीएम कोठियाल मौजूद थे। दिव्यांग गणेश की यह यात्रा 3000 किलोमीटर की होगी जिसे वह 30 दिन में पुरी करेगा। इस यात्रा के पीछे उसका मकसद उन दिव्यांगों को यह दिखाना है जो आपने आप को दुसरो से कमजोर सझते है वही किसी से अपने को कमजोर न समझे।फरीदाबाद के बादशाह खान चौक से अपनी साइकिल पर सवारी कर फरीदाबाद से मुंबई के लिए रवाने होता दिखाई दे रहा यह फरीदाबाद का ही रहने वाला गणेश है गणेश शादीशुदा है और इसके बच्चे भी है। गणेश की माने तो उसका एक सड़क दुर्घटना में पैर खराब हो गया तबसे वह दिव्यांग हो गया जिसके बाद उसने अपनी एक आधार मानव सेवा संस्था बनाई जिसके माध्यम से वह दिव्यांगों की सेवा करते है। मै उन्ही दिव्यांगों को यह दिखाने के लिए यह यात्रा कर रहा हूँ की वह अपने आप को किसी से कमजोर न समझे जब वह एक दिन में100 किलोमीटर साइकिल चला सकते है तो दूसरे दिव्यांग 50 किलोमीटर साइकिल तो चला ही सकते है। गणेश की मायने तो वह मुंबई में जाकर कई फिल्म अभिनेताओ के सहित कपिल शर्मा से भी मुलाक़ात करेंगे। इससे पहले भी वह साइकिल यात्रा कर मुम्बई गए थे और सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकत कर चुके है उनका इस साइकिल यात्रा के पीछे दिव्यांगों की हर संभव मदद करना है।