संजीव दत्ता बने लायंस क्लब ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान
CITYMIRRORS-NEWS-लायंस क्लब ओल्ड फरीदाबाद द्वारा इंस्टालेंशन सेरामनी समारोह का आयोजन होटल गोल्डन ग्लैकसी में किया गया। इस समारोह में चुनावों के माध्यम से संजीव दत्ता को 2017-18 का नवनियुक्त प्रधान चुना गया। इस समारोह में नवनियुक्त प्रधान लायन संजीव दत्ता, सचिव लायन जयदीप कत्याल, कोषाध्यक्ष लायन पुनीत ग्रोवर ने शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक गर्वनर लायन बी एम शर्मा ने शिरकत की। समारोह में सफल मंच संचालन लायन आर.के.चिलाना द्वारा किया गया। प्रधान संजीव दत्ता ने कहा कि 40 वर्षो मे पहली बार इंस्टालेशन सेरेामनी में मल्टीपल कौसिल चेयरमैन लायन विनय गर्ग शामिल हुए जो कि हम सभी के लिए काफी खुशी की बात है और हम लायन विनय गर्ग का आभार जताते हैं।समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त प्रधान संजीव दत्ता ने लायंस क्लब ओल्ड फरीदाबाद 40 वर्षो से निरंतर अपनी सेवाएं समाज को दे रहा है। लायंस क्लब औल्ड फरीदाबाद समय समय पर चिकित्सा शिविर, गरीबों की मदद, गरीब बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरित करना, रक्तदान शिविर सहित अन्य कई तरह की समाजसेवा के कार्यो में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है और यही वजह है कि क्लब 40 वर्षो से दिन दूनी रात चौगनी उन्नती की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर समाजसेवा के साथ साथ लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, प्रदूषण दूर करो जैसी सामाजिक कार्यो में भी अपनी भागीदारी निभानी है ताकि हम और हमारी आने वाली पीढी सुरक्षित रह सके। पूर्व प्रधान लायन प्रवीन गर्ग ने नवनियुक्त प्रधान को अपना कार्यभार सौंपा।इस अवसर पर लायन विनय गर्ग, लायन आर.के. चिलाना, लायन टीपीएस खिल्लन वीडीजी-1, लायन एम एल अरोडा वीडीजी-।।, लायन डा. कुलभूषण शर्मा जोन चेयरपर्सन, लायन ए.आर.वोहरा, रिनज चेयरपर्सन लायन आई.एस.कटारिया, लायन वाई.पी.बाठला, लायन मुकेश अरोडा, लायन अनुपम विजय गुप्ता, लायन राजेश शर्मा, लायन रवि शर्मा सहित अन्य लांयस सदस्य एवं उनके परिवार उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त प्रधान लायन संजीव दत्ता सहित पूरी टीम को मुबारकबाद दी।