संस्कार शाखा की नई टीम का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा के नये अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व ग्रहण समारोह आज श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, सैक्टर-8 में श्रीखाटूश्यामजी के दरबार में सम्पन्न हुआ।
आज नव वर्ष विक्रमी संवत्,2076 के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद्, हरियाणा दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष श्री शमशेर प्रकाश गोयल ने संस्कार शाखा के अध्यक्ष के लिए सुनील गर्ग, सचिव अजय मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता एवं महिला प्रधान श्रीमती रमा सरना को सपरिवार पद व गोपनीयता की शपथ दिलवा कर दायित्व ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् की फरीदाबाद की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के अलावा संस्कार शाखा के वरिष्ठ सदस्य अमर बंसल छाड़िया, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा, मनमोहन कोचर, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री राज कुमार अग्रवाल, हरियाणा दक्षिण प्रान्त के पूर्व अध्यक्ष एस०एन० बंसल,हरियाणा दक्षिण प्रान्त के महासचिव राजीव मलिक व कोषाध्यक्ष राम चरण एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद टिबड़ेवाल ने संस्कार शाखा के नए पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सहयोग का विश्वास दिलाया।
सुरेन्द्र जग्गा,भा०वि०परिषद्, संस्कार शाखा