Citymirrors.In-सूरजकुंड रोड अनंगपुर स्थित सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को मेगा बेबी शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सुरेश भैया जी संरक्षक अखिल संतमत सत्संग दिल्ली उपस्थित रहे । वही विशेष अतिथि के रूप में सीजीएम एनपी कौशिक ककड़ड्यूमा कोर्ट नई दिल्ली मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरआत आएं हुए अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर प्रिंसीपल डॉ एमएस वशिष्ट ने स्कूल में होने वाले विभिन्न एक्टिविटी के बारे जानकारी देते हुऐं बताया कि नर्सरी से लेकर पाचवीं कक्षा तक कि बच्चियों के लिये कोई भी एडमिशन चार्ज नहीं है। कार्यक्रम के मेगा बेबी शो में 30 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। जिनमे विभिन्न केटेगरी में एक्टिव बेबी, हेल्थी बेबी,फैंसी ड्रेस, बेस्ट सिंगर,बेस्ट डांसर,स्मार्ट कपल, हरियाणवी डांस, सहित कई प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन को अभिभावकों द्वारा काफी पसंद किया गया। बेस्ट फैंसी ड्रेस में पहले नंबर पर मंविका ,दूसरे नंबर पर स्वराज वह तीसरे नंबर केशव रहा। बेस्ट हेल्थी बेबी का अवार्ड आवि को मिला, वहीं स्मार्ट कपल में पहले नंबर पर अद्विक और गौरी रही। हरियाणवी डांस को बेस्ट डांस का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टॉपिक पर नाटक का आयोजन किया गया। जिसे आएं हुऐं अभिभावको ने काफी पसंद किया। मुख्यातिथि सुरेश भैया जी ने प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों अवार्ड देेेेकर सम्मानित किया। और विजेता बच्चों और अभिभावको को बधाई दी। और स्कूल मैनेजमेंट को सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये बधाई दी।