योग करने से कोई भी व्यक्ति जीवन को निरोगी, सुखद और सुंदर बना सकता है। नवीन सूद
CITYMIRR0RS-NEWS- योग दिवस के अवसर पर सेक्टर-21बी जीवा पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टरवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं एक घंटे तक चले योग के बाद कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद ने लोगो को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है देश की सांस्कृति का प्रचार कई देशों में हो रहा है। योग करे और फीट रहे । आज तो आप काफी संख्या में पहुंचे है । योग को हम सभी लोगों को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए । योग हमारी कई बिमारियों के इलाज का सबसे बड़ा डॉक्टर है। योग करने से कोई भी व्यक्ति जीवन को निरोगी, सुखद और सुंदर बना सकता है। इस मौके पर एसएस अरोड़ा वाइस प्रेसीडेंट, संदीप गोयल सेक्रेटरी, कमल बतरा कोषाध्यक्ष और वासुदेव चौधरी ज्वाइंट सेक्रेटरी 12 एग्जीक्यूटिव मेंबर सहित सेक्टर के लोगों ने योग में भाग लिया।