Citymirrors.in-सेक्टर-21सी पार्ट-3 में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं का प्रयास सराहनीय रहा। जिसमें गोल्फ अपार्टमेंट, नीलकंठ अपार्टमेंट, पावर ग्रिड सोसायटी, जाइन अपार्टमेंट, शिवशक्ति अपार्टमेंट, रीटेक अपार्टमेंट, वसुंधरा सोसायटी ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा विशेष रुप से मौजूद रही । कार्यक्रम में गोल्फ अपार्टमेंट केे ऐजुकेटिव मेंबर और आरडब्ल्यूए प्रधान सेक्टर-21सी पार्ट-3 जगबीर सिंह तेवतिया, शिल्पी गौड़, रेनु कोहली के विशेष सहयोग से करीब 250 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गोल्फ अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के प्रधान जगबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि यहां आस पास करीब पांच सोसायटी ने मिलकर एक एकड़ बंजर पड़ी जमीन को साफ करवाकर जंगल बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। इन सब के लिए कई सोसायटी के लोगों ने दो लाख रुपये जमा कर एक एकड़ बंजर पड़ी जमीन पर पौधे लगाया गया। जगबीर सिंह तेवतिया ने बताया कि एक एकड़ बंजर पड़ी जमीन पर लोग कूड़ा करकट डाल जाते थे। प्रशासन भी इसके ऊपर ध्यान नहीं दे रहा था। जिसके बाद लोगों ने मीटिंग कर इस जमीन में जंगल विकसित करने का फैसला लिया। लोगों ने ढाई- ढाई हजार रुपये जमा किए । जिसमें वसुंधरा सोसायट के शैलेंद्र भारद्वाज ने 21 हजार रुपये दिए। इस तरह शिवशक्ति जाइन सोसायटी के लोगों ने भी सहयोग किया। वहीं पावर ग्रिड सोसायटी ने पानी देने का जिम्मा उठाने का वादा किया है। तो किसी सोसायटी ने माली भेजने की बात कही है। इस मौेके पर शिवशक्ति अपार्टमेंट से आरडब्ल्यूए चेयरमैन प्रेम दीवान राजेश सिंह जितेंद्र कुंडू सहित कई लोग मौजूद थे।