1880 रूपये प्रति गज का नोटिस दिये जाने का पूरी ताकत के साथ विरोध करेंगे। राजसिंह बैंसला
CITYMIRRORS-NEWS हुडड द्वारा रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-46 के प्लांट धारको को 1880 रूपये प्रति गज का नोटिस दिए जाने का विरोध में आज प्रधान राजसिंह बैंसला की अध्यक्षता में आरडब्लूए कार्यालय 1160 में एक आपात बैठक गई। इस बैठक में सर्वमम्मति से यह निर्णय लिया गया इस नोटिस का पूरी तरह विरोध किया जाएगा और जल्दी ही हाईकोर्ट में इस केस को ले जाया जाएगा। राजसिंह बैंसला ने कहा कि 1880 रूपये प्रति गज का नोटिस दिया जाना पूरी तरह से बेबूनियाद है। उन्होनें कहा की किसानों को दो बार 1991 और 2005 में हुडड द्वारा मुआवजा दिया गया था। अगर 2005 में ही लोगों से साथ साथ फीस ले ली जाती तो ठीक था । लेकिन हुडड ने स्वंय ही किसानों के साथ केस लड़ा और हार गए बाद में यह केस हाईकोर्ट में चला गया तब भी हुडड़ा हार गया और अखिर में केस सुप्रीम कोर्ट चला गया जहां सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर केस ·को वापिस लौटा दिया। राजसिंह बैंसला ने कहा कि कायदे से तो फीस 300 या 400 रूपये प्रति गज के हिसाब से बनती है जो वो देने को तैयार है जोकि पूरे सेक्टर- का 3-4 करोड़ रूपये बनती है तबका हुडड ने इसे 70 करोड़ रूपये बना रखा है जिसे यहां के लोग देने में पूरी तरह असमर्थ है। राजसिंह बैसंला ने कहा की इस केस को वो हाईकेर्ट मे दूढ़ता से लड़ेगें और जनता ·केन खून पसीने की कमाई को इस तरह जाया नहीं जाने देगें। इस मौके पर आरके पत,टी.आर गुगलानी,सोनू बैंसला,ए.के भटनागर,शिव कुमार,इकबाल,आर.·केननसिक्का,ओ.पी मलिक,सुभाष शर्मा,केप्टन भीम सिंह,प्रमोद शर्मा, ए.एल पाल,राजेश केसरवानी,विशाल,जी.डी भाटिया,केप्टन रामेश्वर,धर्मबीर खटाना,जगदीश सरन,के.सी शर्मा उपस्थित थे।