*वैश्य समाज का दूसरा दिवाली मेला 14 अक्टूबर को*
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज सेक् 28,29,30,31ने आज अपनी वार्षिक आमसभा में समाज द्वारा 14,15 अक्टूबर को लगाये जाने वाले दूसरे विशाल दिवाली मेले की घोषणा की। सेक्टर 28 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में अध्यक्ष् डी के माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित समाज की वार्षिक आमसभा में महासचिव बी आर सिंगला ने सेक्रेटरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर गत वर्ष आयोजित किये गए 21कार्यक्रर्मो की जानकारी दी,साथ ही आगामी कार्यक्रर्मो में अक्टूबर में दिवाली मेला,नवम्बर में घर घर सम्पर्क,24 दिसम्बर को 24वें वैश्य वार्षिक महोत्सव आयोजित किये जाने की जानकारी साँझा की।वरिष्ठ सदस्य एस सी गोयल ने एक वर्ष में आयोजित किये गए रिकॉर्ड तोड़ 21 कार्यक्रर्मो को संस्था की गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमारे इस संगठन को हरियाणा प्रदेश का न.1वैश्य संगठन के नाम से घोषित करने में कोई अतिश्योक्ति नही होगी। वित्त सचिव पी डी गर्ग ने 31 मार्च 2017 का आय व्यय विवरण व् बैलेंस शीट पेश की।अंत में अध्यक्ष् डी के माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया।