तीन दिन की बच्ची की संदिग्ध हालत में दर्दनाक मौत ।
Citymirrors.in-सेक्टर-58 की राजीव कॉलोनी में तीन दिन की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घर के अंदर मां के पास सोई बच्ची 22 मार्च की रात गायब हो गई थी। मंगलवार शाम घर के पीछे एक जोहड़ के किनारे उसका शव मिला। माथे और सिर पर चोट के निशान हैं।
पुलिस के अनुसार राजीव कॉलोनी में भोला राम व अरुणा देवी रहते हैं। 20 मार्च की दोपहर 1 बजे अरुणा देवी ने बल्लभगढ़ स्थित एक हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया। 22 मार्च तक डॉक्टरों ने अरुणा व बच्चे को निगरानी में रखा। शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी। भोला राम ने बताया कि दो दिन की अस्पताल की थकान के चलते 22 मार्च की रात वह जल्दी सो गया। बच्ची अंदर के कमरे में मां के पास सोई थी। रात में 3 बजे अरुणा की आंख खुली तो बच्ची नहीं मिली। पति-पत्नी ने बच्ची की तलाश शुरू की मगर उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने सुबह सेक्टर-58 थाने में शिकायत दे दी। पुलिस ने घर आकर जांच की, आस-पास से सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश की, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। मंगलवार शाम बच्ची का शव घर के पीछे जोहड़ किनारे मिला। परिजनों ने किसी से दुश्मनी से इंकार किया है। शुरुआती जांच में पुलिस का अंदाजा है कि रात में कोई कुत्ता या बंदर बच्ची को उठाकर ले गया होगा। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही कुछ कह पाने की बात कह रही है। भोला एक कंपनी में चालक है, उसकी पत्नी गृहणी है। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें 5 साल की बेटी व ढाई साल का बेटा है।