आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट ने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत लगाए 200 पौधे ।
Citymirrors.in-सैक्टर 21ए स्थित आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट ने मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पौधारोपण अभियान के तहत गुलमोहर, कदम, नीम, पीपल,पालंस सहित कई पोधै लगाए गए। पौधारोपण के बाद आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा ने बताया कि सेक्टर21ए को ग्रीन सेक्टर बनाने के लिए आरडब्ल्यूए 21ए ने अभियान चलाया हुआ है। जिसके मद्देनजर आज हम लोगों ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए 200 के करीब पौधे लगाए है ।उन्होंने कहा कि हमारी आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट ने पर्यावरण और सेक्टर को स्वचछ बनाने पर पर ज्यादा फोकस कर रहे है। यही कारण है कि हम लोगों ने कई पार्कों को सुंदर बनाने के लिए तेज गति से काम कर रहे है। तथा जल संरक्षण पर मेन फोकस है। चीफ पैटर्न सतीश गोसाई ने कहा की पर्यावरण का शुद्धिकरणऔर जल संरक्षण आज के समय पर इन पर ध्यान देने कि नितांत आवश्यकता है, वृक्ष हमारे संरक्षक हैं इसलिए हमें उनकी संख्या में वृद्धि करनी चाहिए और उनको कटने से बचाना होगा। कार्यक्रम में महासचिव अजय लाल मलिक ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि हमें उनकी संभाल भी करनी होगी। तभी पौधे लगाने का फायदा है। सभी साथी अपने अपने घरों के आस पास पौधे जरूर लगाएं। इस मौके पर जीपीएस चौपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद दूषित पर्यावरण के मामले में हमेशा से ही ऊपर पायदान पर रहा है। ऐसे में पौधे लगाना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। तभी फरीदाबाद का वातावरण शुद्ध होंगा। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर एनएन माथुर , अशोक गोयल, विवेक शर्मा, विवेेेक अग्रवाल ,सुमन कुशवाह, मीरा नेहरा ,बलवंत सिंह,अशोक जैन,केसीएस पिल्लई, नीरज नेहरा, पीके अग्रवाल ,ऐ कुमार सहित कई लोगाें की विषेश उपस्थित रही ।