टैक्रोलोजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सैंटर ने फर्स्ट एड और सीपीआर पर एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
CITYMIRR0RS-NEWS- सुरक्षा को वास्तव में एक आदत और एक आवश्यक अंग बनाया जाना चाहिए। इससे जहां दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है वहीं निश्चित रूप से उद्योग से संबंधित गुणवत्ता, समयबद्धता, समपर्णता तथा उत्पादकता में भी सहायता मिलती है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने यहां टैक्रोलोजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सैंटर द्वारा फर्स्टएडऔर सीपीआर पर आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा जब हमारी एक आदत बन जाती है तो इसके साकारात्मक लाभ भी दिखने लगते हैं। जेपी मल्होत्रा ने कहा कि संस्थान में ऐसे लोगों की अधिकता होनी चाहिए जो फस्र्टएड से संबंधित जानकारी रखते हैं। आपने कहा कि दुर्घटना कभी इंतजार नहीं करती ऐसे में फस्र्टएड किसी का जीवन बचाने में कारगर सिद्ध हो सकता है। आपने हरियाणा सरकार के उस सर्कुलर का भी हवाला दिया जिसमें सभी फैक्टरी गार्ड, ड्राईवर्स व ट्रांसपोटर्स को बेसिक फस्र्टएड संबंधी जानकारी तथा पीडि़त को सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इससे पूर्व रेडक्रास सोसयटी फरीदाबाद की विशेषज्ञ प्रशिक्षक सुश्री मीनू कौशल ने प्रतिभागियों को फस्र्टएड से संबंधित प्रैक्टीकल डेमो दिखाए और आपातकालीन समय में एक्शन, प्रक्रिया तथा ट्रीटमैंट के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया है कि किस प्रकार सीपीआर हार्टअटैक और स्ट्रोक में काफी सहायक सिद्ध होता है।
टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि फस्र्टएड प्रशिक्षित लोगों के नाम को कम्पनी के डिस्पले बोर्ड पर अंकित किया जाना चाहिए ताकि चिकित्सा में अधिक देरी न हो। आपने फस्र्टएड बॉक्स को रेडक्रास के साईन के साथ पेंट करने और उसमें सभी आवश्यक चीजें रखने की जरूरत पर भी बल दिया।
सुश्री चारू मल्होत्रा ने श्री जे पी मल्होत्रा के इस कथन का समर्थन किया जिसमें सुरक्षा मानकों को आदत बनाने का आह्वान किया गया। सुश्री चारू स्मिता ने बताया कि टैप डीसी आल इंडिया काउंसिल ऑफ टैक्रीकल एजुकेशन और हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा सेफटी, फस्र्टएड, दुर्घटना के कारणों और प्रक्रिया पर विशेष विषय बनाने के लिये भी प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रेडक्रास सोसायटी द्वारा बेसिक फस्र्टएड संबंधी पुस्तिका भी भेंट की गई। सुश्री चारू स्मिता ने सचिव रेडक्रास सोसायटी श्री गौरव, श्री ईशान कौशिक का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपना साकारात्मक सहयोग दिया।