भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे लोगों को घर घर जाकर जानकारी दे रहे है।
CITYMIRRORS-NEWS-भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए आज विश्व की न. 1 पार्टी में शामिल हो चुकी है जिसका श्रेय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है जिनको प्रयासों से आज देश उन्नति की डगर पर पहुंच गया है यह उदगार भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने तिगांव विधानसभा में बॅूथ 47-48 में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर मुकेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मुकेश शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं हमारा फरीदाबाद ओजस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व ने देश व प्रदेश को खुशहाल कर दिया है। मुकेश शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद को अपना खोया हुआ गौरव वापिस दिलाने में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने जो किया है वह फरीदाबाद वासी कभी भूल नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी, मैट्रो ट्रेन सहित अन्य कई तरह की ऐसी जनसुविधाएं मुहैया करायी है जिसका आज फरीदाबाद वासी लाभ उठा रही है। इस अवसर पर उनके साथ राजबीर, विक्रम चौधरी, सतीश मंगला, विजयपाल कौशिक, इन्द्र, अनुराग गुप्ता सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने सोना कालोनी, भट्टा कालोनी, सूर्या विहार, 47, 48 बूथों पर जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों की जानकारी दी एवं नीतियों व योजनाओं से लिखे पोस्टर भी चिपकाये।