सीनियर सिटिजन्स सोसायटी फ़ॉर हेल्थ एनवायरनमेंट एन्ड सिविल राइट्स प्रधान चुने गए एन एन माथुर।
Citymirrors.in-सीनियर सिटिजन्स सोसायटी फ़ॉर हेल्थ एनवायरनमेंट और सिविल राइट्स की एनुअल जनरल मीटिंग सेक्टर-21ए के सीनियर सिटीजन क्लब ईस्ट भवन में आयोजित की गई। जिसमें सभी मेम्बरों की सहमति से नई सीनियर सिटीजन क्लब टीम का चयन किया गया। क्लब में प्रेजिडेंट ब्रिगेडियर एन एन माथुर की बनाया गया। जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी राकेश जैन को दी गई। वहीं वाईस प्रेसिडेंट दिनेश कुशवाह , अर्जुन भल्ला ,एस सरीन को बनाया गया। इसके अलावा कैशियर का पदभार दिनेश कपूर को दिया गया। टीम में जॉइंट सेक्रेटरी सुभाष जगोटा को बनाया गया। एजीएम में पेटर्न पदमश्री ब्रह्मदत्त,पीके अग्रवाल ,प्रदीप शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट एन एन माथुर ने कहा कि उन्हें जो क्लब ने जिम्मेदारी दी है । उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे । इस मौके पर सेलेक्ट हुऐं सभी पदाधिकारियों का क्लब के लोगो ने बुके ,फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।