वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने सीएम विड़ो पर तुरंत निपटारे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज सीएम विड़ो पर नगर निगम से संबधित लगने वाली शिकायतों के तुरंत निपटारे को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक अपने कार्यालय में की।इस मौके पर वार्ड.26 के पार्षद अजय बैंसला भी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर ऐसे काम करना है ताकि लोग इस विभाग से संतुष्ट होकर जांए। उन्होनें कहा कि नगर निगम में आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए हमे जिम्मेवारी तय करनी होगी जिससे लोगों के काम भी आसानी से होगें और आपके ऊपर काम का दबाव भी कम रहेगा। मौके पर अजय बैंसला ने कहा कि सरकार द्वारा सीएम विड़ों की सुविधा लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए बनाई गई है सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बीजेपी सरकार काम कर रही है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोगों को भाजपा सरकार से बहुत उम्मीदें है और हमें उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरना है। उन्होनें कहा कि वैसे तो नगर निगम से संबधित शिकायत सीएम विड़ो तक जाने की नौबत नहीं आने देनी चाहिए लेकिन फिर भी कोई शिकायत जाती है तो उसके निपटाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए और भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए भी सावधानी बरतनी चाहिए। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से जानकारी मांगी कि कितनी शिकायतें पैडिग़ है और उन शिकायतों को जल्दी से जल्दी कैसे निपटाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि हमें अपने काम में तेजी लाने के साथ साथ उसे संजीदगी से करना होगा तभी शिकायतों की औसत शून्य होगी।