shaadi.com पर तलाकशुदा महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता था। रेप करता था। और प्रोपर्टी भी हड़प लेता था। 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को फरीदाबाद की पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा जघन्य अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बीपीटीपी प्रभारी अर्जुन देव की टीम ने 5 साल से फरार चल रहे एक बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी को बलात्कार तथा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश है जिसकी उम्र करीब 48 वर्ष है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो तलाकशुदा महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ बलात्कार तथा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है। महिला पुलिस थाना सेंट्रल में वर्ष 2017 में फरीदाबाद की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया तथा साथ ही उसके 70 लाख के फ्लैट को बेचकर उसके पैसे हड़प गया तथा एक अन्य फ्लैट पर उसने महिला के नाम पर लोन उठाया तथा उसके पैसे भी ले गया। इसके पश्चात महिला ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह फरार हो गया। महिला की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहने लगा। वर्ष 2018 में आरोपी को पीओ घोषित किया गया था जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी। अंततः बीपीटीपी थाना प्रभारी अर्जुन देव की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम जिसमें सब इंस्पेक्टर संदीप, उमेद सिंह तथा सिपाही मोहित का नाम शामिल है ने तकनीकी सहायता से मुकदमे के आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को महिला पुलिस थाना सेंट्रल के हवाले किया गया जहां आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है परंतु उसकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है। आरोपी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज होने से पहले दो बार शादी कर चुका था और दोनों बार उसका तलाक हो गया था। आरोपी shaadi.com पर ऐसी महिलाओं की तलाश करता था जिनका तलाक हो चुका होता है। फिर उनसे संपर्क करके वह उनके नजदीक आने की कोशिश करता है और महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार व धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता है। इस मामले के अलावा गुरुग्राम में भी आरोपी ने एक महिला के साथ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बारे में गुरुग्राम पुलिस को सूचित किया जा चुका है। आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही के पश्चात बरामदगी की जाएगी। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश कर जेल भेजा जाएगा।