City mirrors.in- शुभकामनाएं मिलना किसको अच्छा नहीं लगता, लेकिन यदि शुभकामनाएं देश के लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भेजी गई हो तो आप अंदाजा लगा सकते है कि शुभकामनाएं पाने वाला व्यक्ति कितना खुशनसीब होगा। दरअसल जिला पार्षद एवं चेयरमेन जिला पार्षद कमेटी शिक्षा विभाग कुवंर शैलेन्द्र सिंह अपनी पुत्री निधि की शादी का निमंत्रण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली स्थित आवास पर देकर आए थे। प्रधानमंत्री अपनी अति व्यस्तता के चलते शादी में तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्हें अपनी शुभकामनाएं एक पत्र के माध्यम से भेजी जिसमें उन्होनें वर-वधु को जीवन के नव-शुभारम्भ पर दीर्घ,सुखद एवं सौभागयपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष दिया। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे शुभकामना संदेश को पाकर कुवंर शैलेन्द्र सिंह व उनका पविार फूले नहीं समा रहा। कुवंर शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि शुभकामना संदेश पाकर मानो उन्हें सारे जहां की खुशियां मिल गई हो। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी पर हमारे देश की बहुत बड़ी जिम्मेवारियां है और उन्होनें जो यह संदेश भेजा है मानो शादी में सम्मलित होकर ही भेजा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री का ऐसा प्यार देखकर लगता है कि उनके मन में छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए भी मान सम्मान है और भाजपा ऐसे ही विश्व की नंबर वन पार्टी नहीं बन गई।