शेमरॉक बड्स स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में पूरे उत्साह से सीखने में लगे है बच्चे
CITYMIRRORS-NEWS-शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग ले रहे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। इस शिविर में बच्चे पूरे जोश से हर गतिविधि में भाग लेकर मनोरजन के साथ साथ दिमागी कसरत भी कर रहे है। इस अवसर पर स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि इस शिविर में बच्चों में सीखने की ललक साफ दिखाई दे रही है क्योकि बच्चे हर गतिविधि को बारीकी से समझते है और फिर उसे पूरी तन्मयता से करते है। उन्होनें कहा कि इस तरह के शिविर से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जिस कारण बच्चे भविष्य में आने वाली हर कसौटी पर खरे उतरते है। सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि उनकी हमेशा से ही यह कोशिश रहती है कि उनकी छत्रछाया में पढऩे लिखने वाला बच्चा जीवन के हर मुकान को हासिल करें।