श्रीमद भागवत कथा में मंगलवार को शिव कथा का आयोजन किया गया
citymirrors-news-सेक्टर-9 स्थित चल रहे श्रीमद भागवत कथा में मंगलवार को शिव कथा का आयोजन किया गया । जिसमें महादेव के ब्याह मे ́ शामिल होने के लिए गणो ́ और नंदी मे ́जो एक होड ̧ रही होगी, वह आज जीवंत होती दिखी। ऐसा दृश्य सेक्टर नौ के सद्भावना पार्क मे ́आयोजित शिवमहापुराण कथा में दिखाई दिया। जिसका आयोजन प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट द वुमन सोसाइटी ने किया है। कथा वाचक वृंदावन से आई भावना रामानुजम ने शिव के अनेक प्रसंगो ́ द्वारा भक्तो ́ को बांधे रखा। आज कथा के तीसरे दिन शिव विवाह का पहले मंचन और फिर वर्णन किया गया।शिव की बारात मे ́शामिल, भूत, प्रेत, गण, न ́दी आदि को देखकर एक कौतूहल पैदा हो गया। व्यासपीठ से कथा वाचक भावना रामानुजम ने कहा कि भूत भावन शिव कैलाश वासी हैं। उनकी कृपा जिस पर हो जाए, वो तरता ही है, जिसको उनके दर्शन हो जाएं, वो मुक्त हो जाता है। फिर यह मौका तो अपने अराध्य के विवाह मे ́ शामिल होने का है तो कौन पीछे रहना चाहता है। उन्होंने शिव के अनेक प्रसंगो ́ के माध्यम से उन्हे ́ प्रेमी, पति, पिता आदि अनेक रूपो ́ मे ́अद्वितीय प्रस्तुत किया। आज रावल एजुकेशनल इंस्टीट्यून के चेयरमैन सीबी रावल, पार्षद धनेश अदलक्खा, पूर्व पार्षद द्रोपदी अदलक्खा ने भी पहुंचकर कथा का श्रवण कर व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्षद धनेश अदलक्खा ने भक्तीमय मौहल और श्रीमद भागवत कथा आयोजन के लिए प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट द वुमन सोसाइटी को बंधाई दी।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments