श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला को लेकर मैदान की सफाई का काम शुरू।
Citymirrors.in-हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है सेक्टर 15 हुड्डा मार्केट गुरुद्वारे के पीछे खाली मैदान में इस रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है शनिवार को मैदान की सफाई का काम शुरू हो गया तैयारियों को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से इस बार भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सेक्टर 14 कम्युनिटी सेंटर में 3 सितंबर से रिहालसल की शुरुआत की जाएगी रोजाना 9:00 बजे रात को हमारे सभी कलाकार यहां आकर अभ्यास करेंगे। डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया हम लोगों का हमेशा ही हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि हम लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस रामलीला का आयोजन करें और लोगों को एक वास्तविक माहौल देने का प्रयास करें इसके मद्देनजर इस बार भी कुछ ना कुछ हम लोग नया करेंगे और एनसीआर की सबसे बेस्ट रामलीला जनता के सामने पेश करेंगे। श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित इस रामलीला में हमारे आदरणीय चेयरमैन एम एल सचदेवा प्रेसिडेंट आरके अहूजा, सीनियर प्रेसिडेंट शैलेंद्र गर्ग, वाइस प्रेसिडेंट विवेक गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट दिलीप वर्मा, सेक्रेटरी श्रवण चावला, दिलीप वर्मा ,स्टेज इंचार्ज लाजपत चांदना जनसंपर्क अंकित मखीजा, वरिष्ठ सलाहकार जेके शर्मा आर्ट डायरेक्टर अजय खरबंदा सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा है जिनके फलस्वरूप हम श्रद्धा रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित भव्य रामलीला को सफल बनाने में हर बार श्री राम जी के आशीर्वाद से एक अच्छी रामलीला लोगों के सामने पेश करने में सफल रहे हैं