प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रबंध समिति ने मां की चौकी का किया भव्य आयोजन।
CITYMIRR0RS-NEWS- श्री रामनवमी के पावन पर्व पर डी.एल.एफ.सै०11.डी. स्थित प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रबंध समिति ने मां की चौकी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ साथ हरियाणा महिला कल्याण समिति, ग्लोबल वैलफेयर एसोसिएशन, मानव सेवा समिति, वाहेगुरु एजुकेशन सोसायटी एवं रोटरी क्लब NIT के पदाधिकारियों ने भाग लेकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया,व सभी के कल्याण की कामना की। मां के सुंदर भजनों पर महिलाओं ने नृत्य करके ख़ुशी ज़ाहिर की।
इस पावन अवसर पर पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक श्रीमती सीमा तिरखा, युवा भा.ज.पा.नेता अमन गोयल व वजीर डागर, चेयरमैन धनेश अदलकखा,अजय गौड़, पूर्व विधायक श्री आनन्द कौशिक, सुमित गौड़ सहित उद्योगपति श्री एच.के.बतरा, समाजसेवी पवन गुप्ता, अरूण बजाज, गौतम चौधरी, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, अरूण आहुजा,अनिल मग्गू, सुनील मंगला एवं ऊषा किरण शर्मा,राज राठी, रमा सरना,कमला वर्मा, एवं महिला कीर्तन मंडली की निर्मल गुप्ता ने भाग लिया।
महादेव मंदिर के पदाधिकारी प्रेम पसरीचा, आलोक दीप,ए.के.सेतिया,विजय केला, राकेश महाजन,आर.पी.भलला, अरूण धमीजा एवं युवा समाजसेवी नवीन पसरीचा, रोहित जैन, दीपक अग्रवाल, प्रमोद सांवरमल एवं जय कत्याल ने आए हुए अतिथियों को सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।