Citymirrors.in-फरीदाबाद विधानसभा-89 क्षेत्र में पडने वाली संत सूरदास की नगरी सिही गांव आज बीजेपी नेताओं की जुमलेबाजी का शिकार बन चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त वर्तमान में औद्योगिक एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने भरे गांव के सामने सिही गांव को गोद लेने की बात कह कर वोट मांगे थे। लेकिन सिही गांव की दुर्दशा बद से बदतर हो गई है। सिही गांव के लोगों का कहना है कि हमारा गांव बीजेपी नेताओं की जुमलेबाजी का शिकार बन गया है क्योंकि जो भी हमारे गांव को लेकर चुनाव के वक्त नेेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे वह सभी सिर्फ जुमलेबाजी ही थी। आज सिही गांव में ना तो किसी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी की व्यवस्था है और ना ही प्रॉपर सीवर लाइन या गांव में जल निकासी का प्रबंध है, जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव निवासी नालियों के ओवरफ्लो, प्रॉपर सीवर लाइन की कमी व गंदगी के अंबार से ज्यादा परेशान हैं। पूरा गांव भयंकर बीमारी के प्रकोप की गोद में बैठा हुआ है।निगम पार्षद भी इसी गांव से संबंध रखते हैं उनका कहना है कि हमारे द्वारा कई बार निगम में सीवरेज लाइन के लिए फाइलें लगाई जा चुकी है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई साथ ही गंदगी को हटाने के लिए निगम में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से सिही गांव आज गंदगी का अंबार बन गया है।सिही गांव के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इन जुमलेबाजों को हम सबक सिखाने वाले हैं। गांव के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि सिही गांव एक ऐतिहासिक गांव है तथा संत सूरदास की नगरी भी है लेकिन इन नेताओं को अपनी कुर्सी के अलावा अपने पूर्वजों व अपनी मातृभूमि से कोई लेना देना नहीं है, यह तो सत्ता तथा पैसे के नशे में चूर है और जल्द ही हम इनका नशा इनके दिमाग से उतरने वाला है।