Citymirrors.in-नगर निगम तोड़फोड़ दस्ता ओल्ड फरीदाबाद जॉइंट कमिश्नर के साथ मंगलवार सेक्टर 19-28 रोड पर पहुंचा। इस रोड को स्मार्ट रोड में तब्दील करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन बीच में अतिक्रमण होने की वजह से काम रूका हुआ था। मंगलवार को नगर निगम दस्ते ने रास्ते के बीच में आ रहे मंदिर व पुलिस बूथ को पूरी तरह से तोड़ दिया।
विदित है कि बडख़ल चौक से बाईपास पुल तक की सड़क को 42 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के लिए यह सड़क बेहद मायने रखती है। सेक्टर 28 में ही उनका कार्यालय व निवास है और वह चाहते हैं कि इस रास्ते को वह पूरे देश के लिए एक नजीर के तौर पर पेश करें। मगर इस रोड पर अतिक्रमण की वजह से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पा रहा था। निगम कमिश्नर अनीता यादव के निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर महीपाल सिंह नरवत ने मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाकर उक्त सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कर स्मार्ट रोड बनाने का रास्ता साफ कर दिया है।इस अवसर पर उनके साथ एक्सईएन इंफोर्समेंट ओमवीर सिंह, एसडीओ, जेई डीके सौंलकी व मनीष सहरावत सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।