शहर की ट्रैफिक पुलिस के लिये बने स्मार्ट बूथ का पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने किया उद्घाटन।
Citymirrors.in-अजरौंदा चौक पर ट्रैफिक सहायता बूथ का पुलिस आयुक्त महोदय ने किया उद्धाटन।कुल 32 बूथ किए जाएंगे स्थापित। 6 बूथ बनकर तैयार बूथ के चारों तरफ चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा कानून क्राइम कंट्रोल करने में मिलेगी मदद। सीसीटीवी कैमरे का 15 दिन का रहेगा बैकअप इन सीसीटीवी का कंट्रोल एसीपी ट्रैफिक के ऑफिस से रहेंगे कनेक्टेड आज दिनांक 07.07.2019 को श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने भारत सुविधा कम्पनी के द्वारा तैयार किए गए 6 ट्रैफिक बूथ को उद्धाटन किया है।इस दौरान पुलिस की तरफ से डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र सिंह, एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू, ट्रैफिक एसएचओ अशोक कुमार, TI शैलेंद्र , TI जय कुमार , सब इंस्पेक्टर धनप्रकाश सब इंस्पेक्टर हुकम सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।भारत सुविधा कंपनी की तरफ से श्री श्याम, श्री हरीश कुमार, श्री मयंक, श्री दीपक कुमार इत्यादि मौजूद थे।पुलिस आयुक्त ने भारत सुविधा कंपनी की तरफ से तैयार किए गए पुलिस ट्रैफिक बूथ का क्राउन इंटीरियर मॉल, अज रौंदा चौक, नीलम चौक, बाटा चौक, बड़खल चौक, सूरजकुंड चौक पर लगाए गए ट्रैफिक सहायता बूथ का उद्घाटन किया है। आपको बताते चलें कि इन ट्रेफिक बूथ के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं जिनको एसीपी ट्रैफिक के ऑफिस से जोड़ा गया है। पुलिस आयुक्त महोदय ने सुविधा कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्रैफिक बूथ के द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में एवं क्राइम को कंट्रोल करने में सहायता मिलेगी।ट्रैफिक बूथ में दो बेड, स्टेचर, फायर को कंट्रोल करने के लिए सभी इक्विपमेंट, रस्सी, इत्यादि से लैस रहेगा।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल छह जगह ट्रैफिक बूथ लगाए गए हैं इसके बाद 32 जगहों पर और ट्रैफिक सहायता बूथ लगाए जाएंगे।इन इन जगहों पर भी लगाए जाएंगे ट्रैफिक सहायता बूथ:-सराय चौक, एनएचपीसी चौक, डीएलएफ चौक, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर 15 चौक, क्राउन प्लाजा, पाली चौक, मानव रचना अरावली स्कूल चौक, नहर पार चौक, बीपीटीपी क्रॉसिंग चौक, इत्यादि जगहों पर भी कुल 32 और जगह पर स्थापित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की पहल भारत सुविधा कंपनी के द्वारा शुरू की गई यह एक अच्छी पहल है जिसके द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी साथ ही ट्रैफिक बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरा से क्राइम कंट्रोल में भी मदद मिलेगी।