अब तक 79 मकान सील
CITYMIRRORS-NEWS- नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सोमवार को सैनिक कॉलोनी में पुलिस बल की मौजूदगी में भारी तोड़फोड़ की। बिना नक्शे के बनाई गई चार मंजिला इमारत को तोड़ा गया और कई मकानों को सील किया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम रीगन कुमार तथा संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी भी मौजूद थे। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही।बता दें कि हाईकोर्ट में सैनिक कॉलोनी के मुद्दे पर एक मामला चल रहा है, इसमें याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि सैनिक कॉलोनी में कानून को नजरअंदाज कर अवैध निर्माण हो रहे हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर ही अब हाईकोर्ट में 26 सितंबर को नगर निगम को वास्तविक स्थिति के साथ अपना पक्ष रखना है।कोर्ट की दखल के बाद ही निगमायुक्त समीरपाल सरो के आदेश पर सैनिक कॉलोनी में सर्वे के लिए टीमें बनाई गई थीं। शिकायत थी कि सैनिक कॉलोनी में एक ही तल पर बने फ्लैट को दो हिस्सों में काट कर बेचा जा रहा है। कई इमारतें बिना नक्शे के बनाई गई हैं।निगमायुक्त के आदेश पर सैनिक कॉलोनी में सर्वे किया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश बंसल ने बताया कि बिना नक्शे के बनी एक इमारत को तोड़ दिया गया है और अब तक 79 मकानों को सील किया गया है। बंसल ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। निगम के एसडीओ ओपी मोर ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में अवैध निर्माण के खिलाफ आगे अभियान जारी रहेगा।