समाजसेवी प्रदीप राणा ने संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी विधानसभा-86 के सेक्टर-52 संजय कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें अयोध्याधाम वशिष्ठपीठाधीश्वर डॉ श्री रामविलासदास वेदांती जी महाराज कथा वाचक के रुप में मौजूद रहेंगे। इसमें संयोजक डॉ श्री राघवेशदास वेदान्ती जी श्री अयोध्याधाम भाग लेंगे। आयोजक सदस्य राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह के भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का अायोजन एनआइटी में पहली बार हो रहा है। इसमें जहां शहर के कई मशहूर हस्तिया भाग लेगी , इसको सफल बनाने में सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैा सात दिन तक चलने वाले इस भक्तिमय कार्यक्रम में मेन वक्ता के रुप में परमपूज्य ब्रह्मार्षि अयोध्याधाम वशिष्ठपीठाधीश्वर डॉ श्री रामविलासदास वेदांती जी महाराज होंगे। 29 मार्च की सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी । सातों दिन सुबह प्रात 8 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक पूजन एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 3 अप्रैल तक रात्रि 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। राजेश सिंह ने बताया कि सातों दिन कथा वाचन शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक होंगा। इसके अलावा 4 अप्रैल की रात को 8 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के कई मशहूर कवि अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे। 5 अप्रैल की सुबह हवन यज्ञ के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं एनआइटी विधानसभा-86 में रहने वाले समाजसेवी प्रदीप राणा ने इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में लोगेां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अखिल ब्रह्माण्डनायक लीलापुरुष्षोत्म भगवान श्री कृष्णचंद्र जी की असीम अनुकम्पा से हो रहे इस संगीतमय श्री मद्भागवत सप्ताह महायज्ञ में विशेष रुप से युवा जरुर भाग ले । क्यों कि आज का युवा आधुनिक चमक में भटक सा गया है। बच्चों के पास अपने माता पिता और घर के बुजुर्गों के लिए समय ही नहीं है। युवा पीढ़ी ऐसे धार्मिक स्थल पर आए और महापुरुषों के बातों को सुने और अपने जीवन में अपनाएं । देश की संस्कृति और धर्म को तभी बचाया जा सकता है। जब ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए महापुरुषों की बातों को सुनने का मौका मिलेगा। ज्ञान महायज्ञ को सफल बनाने में डी के चौबे ,सत्येंद्र तिवारी ,पप्पू त्रिपाठी ,एसबी वर्मा सहित कई महानुभावों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।