मानव सेवा समिति 15 अगस्त को सर्वोच्च सम्मान ‘‘मानव रत्न’’ से प्रमुख समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी एस.एस. बांगा को सम्मानित करेंगी ।
CITYMIRR0RS-NEWS- मानव सेवा समिति का सर्वोच सम्मान ‘‘मानव रत्न’’ प्रमुख समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी एस.एस. बांगा को सम्मानित करेंगी ।इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया जाएगा। एस एस बांगा शहर के प्रमुख बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते है। और समाज से जुड़े कोई भी कार्य हो उसमे बढ़चढ़कर भाग लेते है। चाहे कोई
रक्तदान शिविर हो , पौधरोपण का कार्य हो या फिर युवा उद्यमियों को मोटिवेशन के जरिये सही मार्गदर्शन देने का काम हो , एस एस बांगा समाज के लिये हमेशा ही आगे रहते है। उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुऐं उनको सम्मानित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा ‘‘मानव भूषण’’ के लिये समाजसेवी बांकेलाल सितोनी कोप्रदान करेगी। फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले होनहार युवा दीपेश केडिया (आईपीएस में चयन) व श्रेष्ठ तायल (आईएएस में चयन) को ‘‘फरीदाबाद गौरव’’ सम्मान से सम्मानित करेगी। इसके अलावा मानव परिवार के 49 प्रतिभाशाली बच्चों को ‘‘विद्या गौरव’’, प्रदीप खरेरा, जय राणा, पारस को ‘‘खेल भूषण’’, आर.डी. गुप्ता, रविन्द्र चावला, मुकेश जोशी को ‘‘समाज गौरव’’, समाजसेविका सुनीता बेदी को ‘‘महिला गौरव’’ व राजेश खुशदिल को ‘‘साहित्य गौरव’’ सम्मान देकर अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान समिति द्वारा डीएलएफ सेक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में 15 अगस्त को आयोजित ध्वजारोहण व प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे।