दो स्टेटों की पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी।
CITYMIRR0RS-NEWS- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने बल्लभगढ़ के सेक्टर 9 पहुंची असम पुलिस को सफलता नहीं मिली। 2 राज्यों की पुलिस होने के बावजूद भी घर के अंदर मौजूद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। आसाम पुलिस गुवाहटी में दर्ज धोखाधड़ी और अन्य मामलों में नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट लेकर फरीदाबाद में गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन कई घंटों तक मौके पर मौजूद रहने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी और आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। सेक्टर9 स्थित मकान नंबर 308 जहां आसाम पुलिस बल्लभगढ़ पुलिस के सहयोग से एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार करने पहुंची है। दरअसल एक प्लॉट के लेनदेन को लेकर इन्होंने गुवाहाटी में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी की थी जिस पर गुवाहाटी पुलिस ने ना केवल इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि गिरफ्तारी वारंट लेकर मदन गोयल’, वंशज गोयल, सतपाल गोयल और विजय गोयल को गिरफ्तार करने के लिए यहां भेज दिया। असम पुलिस सेक्टर सात थाना पुलिस को लेकर सेक्टर 9 पहुंच तो गई लेकिन कई घंटों खड़े रहने के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। गुवाहाटी में रहने वाले 70 साल के अविनाश अग्रवाल की माने तो इन सभी आरोपियों ने एक प्लॉट का सौदा उनके साथ किया था और प्लॉट की एवज में उनसे सारी रकम ले ली। जब इन आरोपियों ने प्लॉट नहीं दिया तो उन्होंने अपने पैसे मांगे। आरोपियों ने पैसे ना देकर उन्हें 12 लाख 50 हजार रुपये और 12 लाख 50 हजार रुपए के दो चेक दे दिए। पीड़ित बुजुर्ग अविनाश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने एक चेक की पेमेंट रुकवा दी और दूसरे चेक की तारीख आगे समय की दे दी। उसके बाद मैंनेे इनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया और आज गिरफ्तारी वारंट लेकर मैं फरीदाबाद पहुंचा था। लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर घर से कहीं गायब हो गए।