भारतीय स्टेट बैंक शाखा ग्रीन फील्ड कॉलोनी की और से होम लोन मेले का आयोजन किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित आरपीएस ग्रीन वैली में भारतीय स्टेट बैंक शाखा ग्रीन फील्ड कॉलोनी की और से होम लोन मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विशेष रुप से होम लोन और कार लोन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। मेले में आरपीएस ग्रीन वैली आरडब्ल्यूए प्रधान डॉ गोविंद और पीएन कामरा का सहयोग के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया । होम लोन के बारे में जानकारी देते हुए एसबीआई ग्रीन फील्ड कॉलोनी के शाखा प्रबंधक भूपिंद्र सिंह सिधूॅं ने बताया कि शहर की एसबीआई की जितनी भी शाखाएं है सभी इस तरह के लोन मेले का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में हमने आज ये होम लोन मेले का आयोजन किया है। इस लोन मेले में हम ग्राहकों को सुविधा के लिए उनके पास ही पहुंचकर उनकी जरुरताें को पूरा कर रहे है। अब बैंक ही ग्राहकों के द्वार पर पहुंचकर उनकी जरुरतो को पूरा कर रहा है। आज होम लोन ,कार लोन , मुद्रा योजना को लेकर हमने लोगों को काफी जानकारी दी है। आज करीब 100 लोगों के करीब लोगों के बैंक के विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है वहीं बैंक की और से और सोसायटी की मांग को लेकर हम जल्द यहां एक एटीएम भी लगाने वाले है। एटीएम लगाने को लेकर आज जगह का मुआयना भी कर लिया गया है। आज के इस लोन मेले में बैंक के परितोश कुमार एचएलएसटी ,मनोज कुमार एमपीएसटी , हेमराज यूपी प्रबंधक ,अमित दूबे एसबीआई जरनल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।