अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुवर उमेश भाटी ने राजऋषि मुकंद जी महाराज का किया स्वागत ।
citymirrors-news-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुवर उमेश भाटी के निवास पर आज राजऋषि मुकंद जी महाराज जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कुंवर उमेश भाटी ने महाराज का शॉल पहनाकर स्वागत ·किया। इस अवसर पर राजऋषि मुकंद जी महाराज ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम देश प्रदेश व समाज की कुरीतियों को दूर करे आैर एक सुंदर समाज का निर्माण करे । उन्होंने कहा कि इस देश व समाज को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रत्येक देशवासी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए । ताकि हम अौर हमारी आने वाली पीढियां एक सुंदर समाज व सुंदर देश प्रदेश में जन्में ले । इस मौके पर कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि आज हम सभी को इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होगा कि हमें एकता व भाईचारे की अधिक से अधिक बढाना है । तभी एक सुंदर समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने राजऋषि मुकंद जी महाराज की बातों पर सहमति जताते हुए ·कहा कि सब तभी हो सकेंगा। जब हम देश, प्रदेश व समाज से कुरीतियों को दूर करेंगे। उन्होेने कहा कि इसे लिए हम सभी को समाज में एकता को बढावा देना होगा। इस अवसर पर राजऋषि मुकंद महाराज ने सभी उपस्थितजनो ́का आभार जताया और कहा कि आप सभी एकजुट होकर समाज के उत्थान में अपनी अहम भागीदारी निभाये ।