– प्रदेश युवा कांग्रेस शुरू करेगी रोजगार दो या 9 हजार दो कार्यक्रम का आयोजन – सचिन कुंडू
– बीजेपी के असली चेहरे को पहचान चुकी है जनता – तरुण तेवतिया
– बीजेपी नेता लोगों को कर रहे हैं गुमराह, हमें इनसे जनता को है बचाना – विजय प्रताप
CITYMIRRORS-NEWS-जिला युवा कांग्रेस द्वारा पृथला स्थित एसआरएस बैंक्वेट में इंदिरा गांधी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। नारी सम्मान एवं युवा संकल्प के नाम से किए गए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी हरियाणा केशव यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फरीदाबाद प्रभारी खुशबू मंगला मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन जिला युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया द्वारा किया गया। इस दौरान वियज प्रताप ने कहा कि पुराने समय से ही नारी व परुष का स्थान बराबर था। यही कारण था कि युवितयों को स्वयंवर के माध्यम से खुद अपना पति चुनने का अधिकार था। बीच में नारियों की स्वतंत्रता कहीं खो गई थी, लेकिन इंदिरा गांधी जैसी महिलाओं ने एक बार फिर से उसके सम्मान को वापस लाने का कार्य किया है। उन्हें देश के सबसे सशक्त प्रधानमंत्री का गौरव प्राप्त है। खुद अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें मां दुर्गा की संज्ञा दी थी। विजय प्रताप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता जनविरोधी योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। यूवा कांग्रेस के साथी लोगों को उनके बहकावे में आने से बचाने करें। प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि चुनाव के समय किए गए किसी भी वायदे को बीजेपी ने पूरा नहीं किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा था कि हम युवाओं को रोजगार देंगे और बेरोजगारों को 9 हजार रुपये गुजारा भत्ता दिया जाएगा। अभी तक सरकार ने युवाओं न तो रोजगार दिया है और न ही गुजारा भत्ता। उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस जल्द ही रोजगार दो या 9 हजार दो के नाम से आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन प्रदेश स्तर, जिला स्तर, विधानसभा स्तर और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। राष्टीय महासचिव केशव यादव ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर, पाकिस्तान व बंगलादेश को अलग कर और राजघरानों के वर्चस्व को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। देश की शांति के लिए ही उन्हें अपने प्राणों की आहूती देनी पड़ी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू मंगला ने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस द्वारा महिलाओं को संगठन के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। अगले 6 महीनों में फरीदाबाद युवा कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में क्षेष्ठ साबित होगी। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने सभी युवाओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक युवाओं तक कांग्रेस की नीतियों का प्रचार कर उन्हें संगठन से जोड़ने का काम करना होगा। साथ ही बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर लोगों को जागरूक करना होगा। बीजेपी केवल जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। अब जनता इस बात को भली भांती जान चुकी है। कार्यक्रम के अंत में पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों को उनका हक दिलाने के लिए प्रदेशभर में किसान पंचायतें आयोजित की जा रही हैं। अगली पंचायत 22 जुलाई को नूह में आयोजित की जानी है। सभी युवा साथी 22 जुलाई को सुबह 10 बजे पलवल स्थित उनके निवास पर पहुंचे और वहां से सभी मिलकर नूंह पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए युवा कांग्रेस को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी के जीवन को दर्शाता हुआ एक लघु नाटक और प्रदेश के जवानों व किसानों को समर्पित हरियाणवीं फोक डांस प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्रदेश सचिव भरत सिंह, नलिन हुड्डा, पलवल जिला अध्यक्ष फिरे पोसवाल, फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरूण तेवतिया, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, एनआईटी विधानसभा अध्यक्षत सागर डागर, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अनिल चेची, कांग्रेस नेता विकास चौधरी, रिंकू चंदीला, सुमित गौड़, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर, कुलदीप भड़ाना, राजेश खटाना, चिराग डूडी, मुस्ताक खान, धर्मेंद्र लांबा, हरीओम राय, रियाज खान, सूरजभान, सागर कौशिक, चेयरमैन लक्ष्मण तंवर, वाइस चेयरमैन प्रेम सिंह, बंटी हुड्डा के साथ पृथला क्षेत्र के ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच व पंच आदि मौजूद थे।