तिकोना पार्क सेक्टर -8 फरीदाबाद में बच्चों ने जेब खर्ची में से रूपये बचाकर किया पौधा रोपण
CITYMIRR0RS-NEWS- सैक्टर-8, बाबा सूरदास मन्दिर के पास तिकोना पार्क में, अलग अलग सैक्टरों के बच्चों ने एकत्रित होकर अपनी जेब खर्ची से पौधे खरीद कर अलग अलग सैक्टरों के पार्को में पौधा रोपण किया। मोदी मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने इन बच्चों के इस कार्य की सराहना की और उन्हे आश्वासन दिया कि उनको सरकार द्वारा सम्मानित करवाऐंगे और बच्चों को पौधों का महत्व बताया और उन्होने समझाया कि पौधा लगाना और उनका संरक्षक करना बहुत जरूरी है। जिला बार ऐसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, एडवोकेट व वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुन्ता एडवोकेट ने कहा कि पौधा रोपण के बाद पौधों की देखभाल सही प्रकार से कराना भी अति जरूरी है ताकि पौधे बड़े बन सके। वशिष्ठ ने फरीदाबाद वासियों से अपील की है कि फरीदाबाद को हराभरा बनाना हम सभी की जिम्मेदारी और कर्तव्य बनता है। पौधा रोपण आज की सबसे बडी जरूरत है। हर फरीदाबाद वासी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और बड़े होने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर सिद्घार्थ सिंह, संतोष, योगेश मलिक, ध्रव भारद्वाज, अंकित, रोनक, तरूण शर्मा, दृष्टी शर्मा, उमेश शर्मा, दिव्यांश, कृतिका गुन्ता, संतोष कालडा, सन्नी गुन्ता आदि मौजूद थे। तीन तीन फोटो साथ संलग्र है।