छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
CITYMIRR0RS-NEWS- एसजीएम नगर में 18 वर्षीय किशोर ने रात में अपने घर के अंदर कट्टे(देशी पिस्तौल) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सुबह इसका पता चला। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला पवन यहां नूरानी मस्जिद के पास परिवार के साथ रहता था। उसके पिता हरि¨सह उर्फ पप्पू का फर्नीचर का काम है। पप्पू के अनुसार रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब पवन का कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी मां उसे जगाने के लिए गई। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने धक्का मारकर दरवाजा खोला। अंदर का ²श्य देखकर उनके पैर कांप गए। पवन का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। पास ही कट्टा पड़ा था। परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि उसने खुद को गोली मार ली है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाने की कोशिश की। प्रथम ²ष्टि में यह आत्महत्या का मामला है। अभी पवन के इस कदम के पीछे वजह स्पष्ट नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शुरुआती पूछताछ में यह घरेलू कलह का मामला लग रहा है। गहराई से जांच की जा रही है। कारणों का भी जल्द पता लगाया जाएगा। इसकी भी जांच की जाएगी कि कट्टा कहां से आया।