वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ‘एलीमेंट्स कलमायका- में फैशन शो में स्टूडेंट्स ने जलवे बिखेरे।
CITYMIRRORS-NEWS-वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव ‘एलीमेंट्स कलमायका-2018’ में भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता ‘रंगरीति’ सब के आकर्षण का केन्द्र रहा। संगीत की धुन पर रैंप पर चहल-कदमी करते विद्यार्थियों ने न सिर्फ भारतीय पारम्परिक वेशभूषा को खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित किया, बल्कि प्रोफेशन मॉडल्स की तरह नजर आये। इस शो में विद्यार्थियों द्वारा पहनी गये परिधान विशेष रूप से डिजाइन किये गये थे। सभी ने शो और परिधानों काफी पसंद किया गया। शो के सफल आयोजन में ख्याति मल्होत्रा, मनीष चौधरी, प्रशांत नागर तथा जैबा खान का प्रमुख योगदार रहा।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया गया।एलीमेंट्स कलमायका के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में स्टैंड-अप काॅमेडियन जसप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को खूब गुदगुदाया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में दिल्ली के जीवन शैली, सड़क पर लोगों के स्वभाव को केन्द्र में रखते हुए व्यंग्य किया और विद्यार्थियों को खूब हंसाया। कला और इंजीनियरिंग का संगम कोई वाईएमसीए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से सीखे। एलईडी लाइट के कास्ट्यूम पहनकर विद्यार्थियों ने माइकल जैक्सन डांस स्टाइल पर अपनी प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण रही। यह प्रस्तुति विश्वविद्यालय के समर्पण व माइक्रोबर्ड क्लब द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। इस प्रस्तुति को मंच पर लाने से पहले विद्यार्थियों ने कई महीनों की कड़ी मेहनत करते हुए कास्ट्यूम तैयार किये थे, जिसमें कला और तकनीक का फ्यूजन काबिले तारीफ रहा। सभी ने इस प्रस्तुति को काफी सराहा।