दिल्ली एनसीआर स्पोर्ट फेस्टीवल मे ́स्कूल और क्लब के अंडर 18 की टीमो ́ किया बहतरीन प्रदर्शन।
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली एनसीआर स्पोर्ट फेस्टीवल मे ́स्कूल और क्लब के अंडर 18 की टीमो ́ ने भाग लिया। जिसमे ́ डीएफए फरीदाबाद की दोनो ́ टीमो ́ ने हिस्सा लेते हुए अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीमो ́को विजयश्री दिलाई यह जानकारी जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एव ́पंजाब स्पोर्टस क्लब के महासचिव एस रहमान ने दी। इस अवसर पर मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी प्रदीप राणा और खेल प्रेमी जगबीर सिंह तेवितय ने विजेता रहे खिलाड़ियों को बंधाई देते हुए अपने हाथों से ट्राफी देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदीप राणा ने कहा कि क्रिकेट लोगों के बीच काफी फेमस है। वैसे ही फुटबॉल को प्रसिद्ध बनाने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। खिलाड़ी खेल सुविधा न मिलने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके लिए मै इन उभरते खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। वहीं खेल प्रेमी जगबीर सिंह तेवतियां ने कहा कि खेल कोई भी अगर आप कड़ी मेहनत और लगन का भाव रखते है। तो एक न एक दिन आप जीवन में जरूर सफल होंगे। चाहे वो कोई भी खेल हो। मै इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कि इन्होंने फुटबॉल खेल को चूनकर इस खेल को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे ́अंडर 14 और अंडर 18 की टीमो ́ ने हिस्सा लिया जिसमे ́ अंडर 14 की डीएफए दो एक से आयशर विजेता रहे और अंडर 18 में हम संयुक्त विजेता रहे और महिला फुटबाल अंडर 18 में 3-0 से जीते।
डीएफए ने उन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया।
राजा नाहर ́सिंह फुटबाल मैदान मे ́ जिला फुटबाल संघ के प्रधान आनंद मेहता, प ́जाब फुटबाल संघ के प्रधान गोपाल शर्मा, जगबीर तेवतिया, महेन्द्र भाटिया, प्रदीप शर्मा, रमेश सब्बरवाल, प्रदीप राणा, सतनाम सिंह मंगल, रविन्द्र भाटिया, बी एस चौधरी, गुलजार खान, रफी·अहमद,वसी मिरजा, संजीव गर्ग, प्रवीण डागर सिगराज, दीना बोहरा, शमशेर खान, मनोज गुलाटी, कैलाश गुलाटी, संजय खनेजा, मोहित भाटिया, एन आरई एस कोच कुलदीप, शहीद खान एनआइ्टी एस कोच सबीरा रूप से उपस्थित थे।