फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए इस तरह के लीग मैचों का आयोजन होते रहना चाहिए । जगबीर सिंह तेवतिया
CITYMIRRORS-NEWS-राजा नाहर सिंह फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार को स्टॉर्म स्पाेर्ट्स ग्रुप अौर डीएफए फरीदाबाद द्वारा नेक्स्टजेन फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया।इसमें डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल क्लब के वाइस प्रेसीडेंट जगबीर सिंह तेवतिया मुख्य अतिथि थे। फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव एस रहमान और जॉइंट सेक्रेटरी जतिन चोपड़ा ने उनका स्वागत किया। फुटबॉल लीग के पहले दिन दो मुकाबले संपन्न कराए गए। पहले मुकाबले में स्टॉर्म यूथ ने थंडर की टीम को 2-1 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में जेनिथ एफसी को स्टॉर्म यूथ ब्लू ने 0-1 से हराया। लीग मैच के उद्घाटन अवसर पर डीएफ ज्वाइंट सक्रेटरी जतिन चोपड़ा ने बताया कि सात हफ्तों तक चलने वाले इस फुटबॉल लीग मैच में स्टेट लेवल और फरीदाबाद के कई फेमस क्लब की टीम भाग लेगी । वहीं हर शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें अंडर -19 श्रेणी के खिलाड़ी भाग लेगे। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल क्लब का मैन उद्देश्य भविष्य के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों को आगे लना है, जिससे की हम फरीदाबाद की एक मजबूत फुटबॉल टीम बना सकें। समाजसेवी और सीनियर वाइस प्रजिडेंट डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल क्लब के जगबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि फुटबॉल लीग मैच का आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई और फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए इस तरह के लीग मैचों का आयोजन होते रहना चाहिए । जिससे कि उभरते खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए प्लेटफॉर्म मिलता रहे। भारत में आज के समय फुटबॉल खेल के प्रति लोगों में जिज्ञासा और दिवानगी बड़ी है। इस मौक पर गोपाल शर्मा रविंद्र भाटिया गुलजार खान कविंद्र चौधरी लक्ष्मण गौड़ प्रदीप शर्मा आदि फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया।