पति-पत्नी ने इमारत के चौथे फ्लोर पर बने कमरे में की सामूहिक रूप से आत्महत्या ।
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को घर से डिनर के लिए कहकर निकले पति-पत्नी ने इमारत के चौथे फ्लोर पर बने कमरे में सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह हादसे का पता चला। जान गंवाने वाले दंपती का नाम सुनील वाधवा और ज्योति वाधवा है। दोनों ने एनआइटी-5 स्थित ई ब्लॉक स्थित ओयो रूम में चौथे फ्लोर पर बने कमरे में आत्महत्या की।
पुलिस के मुताबिक, सुनील हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर था और उसे 31 अगस्त को वापस जेल भी जाना था। पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या करने की वजह तलाशने में जुट गई है। इस बाबत परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
एनआइटी में शुक्रवार दोपहर बाद उस समय सनसनी फैल गई जब 5 नंबर ई ब्लॉक में स्थित गेस्ट हाउस में किराए पर लिए कमरे में पति-पत्नी मृत मिले। एनआइटी दो नंबर डी ब्लॉक शिवाला खोखा कॉलोनी निवासी
सुनील वाधवा (39) छत के पंखे से लटके हुए थे और उनकी पत्नी ज्योति वाधवा (37) बेड पर मृत पड़ी थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कमरे के अंदर क्या हुआ? पर पुलिस के अनुसार ज्योति वाधवा के गले पर निशान को देखकर लग रहा है कि पहले ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, क्योंकि गले पर निशान थोड़ा लंबाई में है। पुलिस ने आशंका जताई है कि सुनील वाधवा ने पत्नी को फंदे से नीचे उतारकर खुद उसी फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यदि ज्योति वाधवा का गला घोंटा गया होता तो निशान गोलाई में होता, जो उसके शव को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस ने दोनों के शव बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं।