सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।
Citymirrors-news-सूरजकुंड के दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रर्दशनी का भव्य आयोजन किया मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डीके शर्मा उपस्थित थे। प्रर्दशनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीके शर्मा, स्कूल के निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना, लखपत सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्य देबजानी सेन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया।डी.के शर्मा व सतेन्द्र भड़ाना ने विज्ञान विषय पर प्रकाश डाला तथा विद्याथियों को विज्ञान से संबधित अन्य बिदंओं से अवगत कराया। लखपत सिंह ने विद्याथियों की प्रतिभा और उनके बौद्विक स्तर की सराहना की। उन्होनें इस दौरान विद्यालय मे प्रर्दशित किए गए विविध माडलों को देखा व विद्याथियों से उससे संबधित जानकारी भी प्राप्त की। प्रदर्शनी का मुख्य विषय विज्ञान रहा। जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल और प्रोजेक्ट बनाए गए। इन माडल व प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्याथियों ने मोबाईल प्रोजेक्ट इलेक्ट्रानिक कार, हाईड्रौलिक ब्रिज, हाईड्रौलिक क्रैन व रोबोटिक क्रेन बनाए। इस प्रर्दशन का मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा अशुद्व पानी द्वारा बिजली उत्पन्न करना। इस प्रोजेक्ट में विद्याथियों ने सीवरेज के पानी से बिजली बनाने का उपाय बताया जो भविष्य में उपयोगी हो सकता है।इसके साथ साथ जीव विज्ञान के विद्याथियों ने जीव-जंतु सरक्षण,इको फ्रैी विलेज,वायु प्रदूषण तथा डेगु जैसी खतरनाक बिमारी से बचने के कारगर उपाय सुझाय। रसायन विज्ञान के विद्याथियों ने भी विज्ञान के सिद्वांतो को माडल द्वारा प्रर्दशित किया। विद्याथियों ने सामाजिक विज्ञान विषय में भी अपनी बौद्विक प्रतिभा का प्रर्दशन करते हुए ज्वालामुखी,जलचक्र,सोलर सिस्टम आदि के बारे में ज्ञान कराया। विद्यााथियों ने अंग्रजी व हिन्दी में भी हिन्दी साहित्य के महान कवि व लेखकों के विषय में परिचय कराते हुए व्याकरण के आधार विषयों को चार्ट द्वारा दर्शाया। जिसमें शब्दकोष रचना, पहेलियों क्रिया तथा मुख्य उपन्यास का संकलन किया। इस प्रर्दशनी को देखकर सभी अभिभावक मंत्रमुगध हो गए और उन्होनें विद्यााथियों की प्रंशसा करते हुए उनके कार्य को भी खूब सराहा।